Jammu-Kashmir: केंद्र सरकार ने कहा- पिछले दो साल में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा की घटनाओं में आई कमी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली: सरकार (Union Government) ने बुधवार को बताया कि जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पिछले दो साल में आतंकी हिंसा की घटनाओं (Terrorist Attacks) में कमी आई है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया ‘‘जम्मू कश्मीर में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में आतंकी हिंसा की घटनाओं में 59 प्रतिशत की कमी आई. वर्ष 2020 में जून तक हुई आतंकी घटनाओं की तुलना में, वर्ष 2021 में जून तक आतंकी हिंसा में 32 प्रतिशत की कमी आई है.’’

प्रश्न में जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति और हालात सुधारने के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा पूछा गया था. राय ने बताया ‘‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान, सार्वजनिक परिवहन, सरकारी कार्यालय, शैक्षिक एवं चिकित्सा संस्थान आदि सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.’’

उन्होंने बताया ‘‘सरकार ने ‘आतंकवाद कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति अपनाई है और राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है, कानून को कड़ाई से लागू किया जा रहा है, गहन तलाश अभियान चलाया जा रहा है. इन सभी कदमों का उद्देश्य आतंकी संगठनों से मिल रही चुनौती का कारगर तरीके से सामना करना है.’’ यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के एक गांव में बादल फटा, 30 से लोग अधिक लापता

राय ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को किसी भी तरह का सहयोग देने का प्रयास करने वालों पर कड़ी नजर रखी और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की. उन्होंने बताया ‘‘इसके अलावा सरकार ने, युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई प्रोत्साहनकारी नीतियां बनाई हैं. इनमें युवाओं को रोजगार देना भी शामिल है ताकि वे आतंकवाद से दूर रहें. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)