देश की खबरें | जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों की सहायता करने के आरोप में पुलवामा से व्यक्ति गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 12 सितंबर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को पनाह और अन्य प्रकार की सहायता देने वाले एक व्यक्ति को पुलवामा जिले गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 4321 नए केस पाए गए: 12 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान आदिल अहमद हजाम के रूप में की गई है जो अवंतीपोरा क्षेत्र के रतसना त्राल का रहने वाला है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक हजाम, क्षेत्र में सक्रीय आतंकवादियों को आश्रय, रसद, परिवहन तथा अन्य सहायता देता था।

यह भी पढ़े | Andhra Pradesh: COVID-19 इलाज की न्यूनतम सुविधाएं न मिलने के कम्प्लेंट पर गुंटूर कलेक्टर ने खोया आपा, डॉक्टर की गिरफ्तारी का दिया आदेश.

अधिकारी ने कहा कि आरोपी के पास से महत्वपूर्ण सामान बरामद हुआ है और अन्य आतंकी वारदात में उसके शामिल होने की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच अधिकारी ने कहा कि जिले के पंपोर में आतंकवाद के समर्थन में पोस्टर लगा कर प्रचार करने के आरोप में तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपियों ने छह सितंबर को आतंकवादियों के पोस्टर और बैनर लगाए थे।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से पोस्टर छापने की मशीनें बरामद की गई हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)