देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर: दो मृत बछड़ों के शवों के अनुचित निपटान से तनाव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू के एक गांव में दो मृत बछड़ों के शवों का अनुचित तरीके से निपटान करने के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर: दो मृत बछड़ों के शवों के अनुचित निपटान से तनाव

जम्मू, 22 मार्च जम्मू के एक गांव में दो मृत बछड़ों के शवों का अनुचित तरीके से निपटान करने के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने लोगों को शांति बनाए रखने और अफवाह फैलाने से बचने की सलाह दी।

जम्मू शहर के बाहरी इलाके में खौर क्षेत्र के मट्टू गांव के कुछ निवासियों ने शुक्रवार शाम को स्थानीय श्मशान घाट के पास खुले मैदान में एक नवजात बछड़े का सिर देखा और इसे धार्मिक रूप से अपमानजनक मानते हुए विरोध करना शुरू कर दिया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कानूनी प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी, जिसमें पता चला कि सुमित चौधरी नामक व्यक्ति की ‘होलस्टीन फ्रिजियन’ गाय ने दो मृत बछड़ों को जन्म दिया था।

उन्होंने बताया कि खौर कैंप के प्रशिक्षित मैत्री कार्यकर्ता राजीव कुमार ने स्थिति को संभालने में मदद की लेकिन चौधरी शवों का उचित तरीके से निपटान करने के बजाय उन्हें प्लास्टिक बैग में डालकर शमशान घाट के पास खुले खेत में फेंक दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “बाद में आवारा कुत्तों ने अवशेषों को बिखेर दिया, जिससे बछड़े का सिर एक सार्वजनिक स्थान पर मिला। इलाके की तलाशी में अतिरिक्त अवशेष भी मिले, जिनके मामले से जुड़े होने का अनुमान है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\