देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर: पीडीपी ने वहीद पारा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा के विधायक वहीद-उर-रहमान पारा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पार्टी का विधायक दल का नेता नियुक्त किया।

श्रीनगर, 14 नवंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा के विधायक वहीद-उर-रहमान पारा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पार्टी का विधायक दल का नेता नियुक्त किया।

मुफ्ती ने पीडीपी की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की, जहां कई अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी की गईं।

पीडीपी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज श्रीनगर में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की, जहां पार्टी के संचार और विधायी शाखाओं को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं।”

पीडीपी ने कहा कि महबूब बेग को पीडीपी का मुख्य प्रवक्ता, रफीक नाइक को विधानसभा में पार्टी का उपनेता और मीर फैयाज को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है।

नवनिर्वाचित जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी के सिर्फ तीन विधायक हैं।

पदाधिकारीयों के मुताबिक, बैठक में पीडीपी के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान वीरी, मोहम्मद सरताज मदनी, गुलाम नबी लोन हंजुरा, आसिया नकाश, अब्दुल हक खान, बशारत बुखारी और मोहम्मद खुर्शीद आलम ने शिरकत की, जिसमें जम्मू-कश्मीर की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और पार्टी मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\