देश की खबरें | जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या की

श्रीनगर, 15 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को कथित तौर पर आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुजीत कुमार ने बताया कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर (केएफएफ) समूह ने ली है।

उन्होंने बताया कि पूरन कृष्ण भट पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के निकट हमला किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भट को शोपियां अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आतंकवादियों ने एक नागरिक पूरन कृष्ण भट पर उस वक्त गोली चलाई, जब वह शोपियां में चौधरी गुंड स्थित अपने बाग जा रहे थे।’’

डीआईजी ने कहा कि शुरूआती जांच में यह खुलासा हुआ कि एक आतंकवादी ने भट पर गोली चलाई। उन्होंने कहा, ‘‘वहां सुरक्षा की व्यवस्था थी। इस इलाके के लिए हमारा प्रहरी है। हम इस चूक के कारणों का पता लगा रहे हैं। वह स्कूटर से घर गया था और तुरंत ही लौटा था।’’

कुमार ने कहा कि किसी तरह की चूक होने की स्थिति में सुरक्षाकर्मियों और इलाके के प्रभारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और चीजें स्पष्ट होने पर और भी विवरण साझा किया जाएगा।

शोपियां के उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य ने कहा कि भट के शव को जम्मू ले जाया जाएगा, जहां अंत्येष्टि की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम परिवार की मदद कर रहे हैं।’’

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।

सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शोपियां में पूरन कृष्ण भट पर हमला कायराना हरकत है। शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घटना को अंजाम देने वालों और आतंकवादियों की मदद करने वालों को कड़ा दंड दिया जाएगा।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं इस घटना की निंदा करता हूं। परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताता हूं। पूरन जी की आत्मा को शांति मिले।’’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि मई में राहुल भट नाम के व्यक्ति की हत्या की घटना के बाद से कश्मीरी पंडित पिछले पांच महीनों से खुद को दूसरे स्थानों पर भेजने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उपराज्यपाल प्रशासन ने उनकी दशा के प्रति अपनी आंखें मूंद रखी है।

पार्टी ने कहा, ‘‘आज एक और कश्मीरी पंडित, पूरन कृष्ण की शोपियां में गोली मार कर हत्या कर दी गई।’’

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एम वाई तारिगामी ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार को कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यकों की चाकचौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने भी बर्बर हत्या की निंदा की और परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई।

अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने कहा, ‘‘यह एक कायराना हमला है।’’ पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने कहा कि इस तरह के हमले को कभी उचित नहीं ठहराया जा सकता।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)