Jammu and Kashmir: सेना के ‘सुपर-50’ कार्यक्रम में नीट की तैयारी करने वालों में लद्दाख की चार छात्राएं

करगिल की रहने वाली तसलीमा नाज (18) थलसेना के प्रतिष्ठित ‘सुपर-50’ कार्यक्रम के तहत वर्तमान में कश्मीर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की कोचिंग ले रही है और उसका कहना है कि वह अपने गृहनगर वापस जाने से पहले एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में अपना दाखिला सुनिश्चत करना चाहती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

श्रीनगर, 13 नवंबर : करगिल की रहने वाली तसलीमा नाज (18) थलसेना के प्रतिष्ठित ‘सुपर-50’ कार्यक्रम के तहत वर्तमान में कश्मीर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की कोचिंग ले रही है और उसका कहना है कि वह अपने गृहनगर वापस जाने से पहले एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में अपना दाखिला सुनिश्चत करना चाहती है.

नाज केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की उन चार लड़कियों में एक है, जिनका चयन 2022 में सेना के इस शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए एक कठिन प्रक्रिया के बाद किया गया है. सेना इस कार्यक्रम के तहत 50 युवाओं को नीट परीक्षा की कोचिंग देती है. यह भी पढ़ें : Excise Policy: भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ कराने की चुनौती दी

नाज ने पीटीआई- से कहा, ‘‘मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं और इस सपने को साकार करने के लिए मैं करगिल से श्रीनगर आयी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद, मुझे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया और उसके बाद इस कार्यक्रम के लिए चुना गया. मुझे एक विज्ञापन के माध्यम से सुपर-50 कार्यक्रम के बारे में पता चला था.’’

Share Now

\