Jammu and Kashmir: राजौरी में सड़क दुर्घटना में सेना पैराट्रूपर की मौत, पांच कमांडो घायल

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से सेना के एक पैराट्रूपर की मौत हो गयी और पांच कमांडो घायल हो गए.

(Photo Credits ANI)

राजौरी/जम्मू, 18 सितंबर : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से सेना के एक पैराट्रूपर की मौत हो गयी और पांच कमांडो घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना ने बताया कि यह दुर्घटना सीमावर्ती जिले के मंजाकोट इलाके में देर शाम उस समय हुई जब सैनिक आतंकवाद रोधी ड्यूटी के लिए निकले थे. जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक पोस्ट में बताया कि लांस नायक बलजीत सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई.

सेना ने कहा, “व्हाइट नाइट कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के अधिकारी राजौरी के पास मंजाकोट आतंकवाद रोधी ड्यूटी के दौरान एक दुखद सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लांस नायक बलजीत सिंह के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. यह भी पढ़ें : J&K Elections Phase 1: जम्मू और कश्मीर के लिए मतदान शुरू, PM मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील, इल्तिजा मुफ्ती समेत इन नेताओं की किस्मत दांव पर; VIDEO

हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में सेना का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों समेत बचावकर्मियों ने छह घायल कमांडो को बाहर निकाला, जिसमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घायल की हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है.

Share Now

\