नयी दिल्ली, 30 सितंबर दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र को एक अन्य छात्र ने गोली मार दी। पुलिस ने इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में छात्रों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्रों के दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है।
अधिकारी ने बताया कि घटना में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी नोमान चौधरी (26) के सिर पर गंभीर चोट आई थी और वह इलाज के लिए अपने दोस्त नोमान अली के साथ दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर स्थित होली फैमिली अस्पताल गया था।
अधिकारी ने बताया कि इस बीच दूसरे समूह का छात्र जलाल अपने दोस्तों के साथ अस्पताल पहुंचा और आपात वार्ड के बाहर अली पर गोली चला दी। घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा का एक दल घटनास्थल का मुआयना कर रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
होली फैमिली अस्पताल की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार, ‘‘इलाके (जामिया नगर) में दो समूहों के बीच झड़प हुई और कुछ घायलों को अस्पताल लाया गया। दोनों समूहों के बीच अस्पताल के आपात वार्ड में गोलीबारी हुई। घटना में कोई भी अन्य व्यक्ति, अन्य मरीज या अस्पताल का कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है। स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)