खेल की खबरें | वाल्सकिस के दो गोल से जमशेदपुर एफसी ने एटीके मोहन बागान को हराया

वास्को, सात दिसंबर नेरिजस वाल्सकिस के दो गोल की मदद से जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में एटीके मोहन बागान को 2-1 से हरा दिया।

एटीके मोहन बागान की मौजूदा सत्र में यह पहली हार है।

यह भी पढ़े | IND VS AUS: चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं रविंद्र जडेजा.

जमेशदपुर एफसी की चार मैचों में यह पहली जीत है। टीम ने मैच में शुरुआत से ही दबदबा बनाया जबकि जमशेदपुर की टीम ने लचर प्रदर्शन किया।

पिछले साल के गोल्डन बॉल विजेता वाल्सकिस शुरू से ही लय में नजर आए। उन्होंने 30वें मिनट में एटोर मॉनराय के कॉर्नर पर हैडर से गोल दागकर जमशेदपुर की टीम को बढ़त दिलाई। एटीके मोहन बागान के खिलाफ यह सत्र का पहला गोल था।

यह भी पढ़े | पहले अभ्यास मैच में उमेश यादव, आर अश्विन का उम्दा प्रदर्शन, हरफनमौला ग्रीन के शतक से आस्ट्रेलिया ए मजबूत.

वाल्सकिस ने दूसरे हाफ में भी मॉनराय के कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई।

एटीके मोहन बागान के स्टार फारवर्ड रॉय कृष्णा ने 80वें मिनट में जमशेदपुर एफसी की बढ़त को कम किया लेकिन यह टीम को हार से बचाने के लिए पर्याप्त नहीं था।

इस हार के बाद एटीके मोहन बागान की टीम चार मैचों में नौ अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। मुंबई सिटी एफसी के भी नौ ही अंक हैं लेकिन उसका गोल अंतर बेहतर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)