देश की खबरें | जयशंकर ने ‘विदेश मंत्रालय टीम’ को दी आईएफएस दिवस की बधाई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘विदेश मंत्रालय टीम’ को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) दिवस की बधाई देते हुए शुक्रवार को कहा कि खासकर कोविड-19 संकट के बीच उनका समर्पण और परिश्रम सराहनीय है।
नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘विदेश मंत्रालय टीम’ को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) दिवस की बधाई देते हुए शुक्रवार को कहा कि खासकर कोविड-19 संकट के बीच उनका समर्पण और परिश्रम सराहनीय है।
जयशंकर ने यह भी कहा कि उन्हें भारत और उसके हितों को लेकर वैश्विक समझ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय विदेश सेवा दिवस पर मैं विदेश मंत्रालय टीम को शुभकामनाएं देता हूं। हमने हर चुनौती का सामना किया है। मौजूदा चुनौतियों में हमें और बेहतर काम करना होगा। खासकर, कोविड-19 संकट में आपका समर्पण एवं परिश्रम सराहनीय है। डिजिटल माध्यम से कूटनीति के अनुरूप हमारा ढलना प्रशंसनीय है।’’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘हमें भारत और उसके हितों को लेकर वैश्विक समझ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।’’
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: पहले चरण का चुनाव मांझी के लिए होगा ‘लिटमस टेस्ट’, तय होगी सियासी नाव की चाल.
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भी आईएफएस अधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आईएफएस दिवस पर विदेश मंत्रालय के मेरे सहकर्मियों को बधाई। देश की सेवा और इसके हितों के लिए आपके अनमोल प्रयास, कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान विदेश में भारतीयों की मदद में आपकी भूमिका सराहनीय है।’’
भारत में रूस के राजदूत निकोलाय कुदाशेव ने इस अवसर पर भारतीय राजनयिकों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ देश की सेवा कर रहे भारतीय राजनयिकों को भारतीय विदेश सेवा दिवस की बधाई।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)