देश की खबरें | कश्मीर में हुई मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का आतंकवादी मारा गया, सेना का एक जवान घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के एक आतंकवादी को मार गिराया । इस कार्रवाई में सेना का एक कर्मी घायल हो गया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 22 सितंबर जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के एक आतंकवादी को मार गिराया । इस कार्रवाई में सेना का एक कर्मी घायल हो गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीमा के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ कश्मीर के बड़गाम जिले में चरार ए शरीफ के नवाद क्षेत्र में सोमवार शाम को शुरू हुई।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh Bypolls 2020: एमपी उपचुनाव में होगा सिंधिया बनाम पायलट का मुकाबला, दो अच्छे दोस्त होंगे आमने-सामने.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने रातभर क्षेत्र की कड़ी घेराबंदी की थी और मंगलवार सुबह गोलीबारी फिर शुरू हुई।

अधिकारी ने कहा कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी की पहचान पुलवामा के संबूरा क्षेत्र के निवासी आसिफ शाह के रूप में की गई है और वह जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ था।

उन्होंने कहा कि 53 राष्ट्रीय राइफल्स का एक कर्मी घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ के स्थान से हथियार, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\