नयी दिल्ली, नौ जनवरी हस्तनिर्मित कालीन बनाने वाली कंपनी जयपुर रग्स ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश करते हुए राजधानी रायपुर में स्टोर शुरू किया है। जयपुर रग्स घरेलू बाजार में विस्तार कर रही है।
इस नए स्टोर के साथ हस्तनिर्मित महंगे कालीन बनाने वाली जयपुर रग्स के कुल स्टोर 19 हो गए हैं। कंपनी के स्टोर मिलान, दुबई, लंदन और सिंगापुर में भी हैं।
रायपुर स्टोर 2024 में पुणे के बाद भारत में दूसरा नया स्टोर होगा।
जयपुर रग्स के निदेशक योगेश चौधरी ने कहा कि यह भारत की कालीन शिल्पकला को वैश्विक मंच पर लाने की कंपनी की यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण है।
उन्होंने कहा, “यह 19वां स्टोर विरासत को नवाचार के साथ मिलाने के हमारे मिशन का प्रतीक है, जो सिर्फ़ कालीनों से कहीं ज़्यादा चीज़ें पेश करता है। हर टुकड़ा कलात्मकता, परंपरा और इसे गढ़ने वाले हाथों की कहानी बयां करता है।”
जयपुर रग्स, एक पारिवारिक कारोबार है। यह 40,000 ग्रामीण कारीगरों के साथ काम करता है, जिनमें से 85 प्रतिशत महिलाएं हैं।
साल 1978 में सिर्फ दो करघों के साथ स्थापित जयपुर रग्स के पास अब 7,000 से ज़्यादा करघे हैं और यह 90 से ज़्यादा देशों में अपने उत्पाद बेचती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)