खेल की खबरें | अर्जुन देशवाल के शानदार खेल से जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस को हराया

हैदराबाद, 22 अक्टूबर कप्तान अर्जुन देशवाल के शानदार खेल के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मुकाबले में मंगलवार को यहां तेलुगु टाइटंस को 52-22 के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

देशवाल ने इस मुकाबले में टीम के लिए 19 अंक जुटाए जबकि अभिजीत मलिक ने आठ अंक के साथ उनका अच्छा साथ दिया।

तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तान पवन सेहरावत ने सात और आशीष नरवाल ने पांच अंक जुटाये।

मैच के शुरुआती हाफ में जयपुर की टीम के पास 18-13 की बढ़त थी।

जयपुर ने दूसरे हाफ में अपना पूरा दबदबा कायम करते हुए तेलुगु टाइटंस को तीन बार ऑल आउट कर बड़ी जीत दर्ज की।

जयपुर पिंक पैंथर्स की यह लगातार दूसरी जीत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)