नयी दिल्ली, 16 अप्रैल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस के दो शीर्ष अधिकारियों से बात की और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों सहित पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है.
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) से बात की तथा सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस बल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को भी हनुमान जयंती के अवसर पर जुलूस के दौरान हुई हिंसा से अवगत कराया. यह भी पढ़ें :West Bengal By-Poll Result: भाजपा को मिली 1 लोकसभा सीट, 4 विधानसभा क्षेत्रों में झटका
सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया है और स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी के अलावा अन्य संवेदनशील इलाकों में भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.