मांड्या (कर्नाटक), पांच जनवरी भारत के शशिकुमार मुकुंद सहित कुछ शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सात से 14 जनवरी तक यहां होने वाले आईटीएफ मांड्या ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे।
मांड्या में आठ साल बाद आईटीएफ टूर्नामेंट की वापसी हो रही है।
मई 2015 के बाद यहां पहली बार हो रहे आईटीएफ टूर्नामेंट में 18 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इसकी कुल इनामी राशि 25 हजार डॉलर है।
शशिकुमार के अलावा यूक्रेन के एरिक वांशेलबोइम, दक्षिण अफ्रीका के क्रिस वान विक, ब्रिटेन के जाइल्स हसी और ऑस्ट्रेलिया के थॉमस फेनकट जैसे शीर्ष खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
हाल में भारत की डेविस कप टीम में जगह बनाने वाले मैसूर के स्थानीय खिलाड़ी एसडी प्रज्जवल देव उन पांच भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है।
एकल मुख्य ड्रॉ में 32 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें से 20 को सीधे प्रवेश मिला है जबकि चार को वाइल्ड कार्ड दिया गया है।
बाकी बचे आठ खिलाड़ी सात और आठ जनवरी को 32 खिलाड़ियों के बीच होने वाले क्वालीफायर के जरिए मुख्य ड्रॉ में जगह बनाएंगे।
भारत के ऋषि रेड्डी, मनीष जी, मनीष सुरेशकुमार और नीरज यशपाल को मुख्य ड्रॉ के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)