महामारी के लिए सरकार के आयुक्त डोमनिको अरकुरी ने कहा कि देश में नर्सिंग होम में मुफ्त मास्क का वितरण भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकारी अधिकारियों, परिवहन कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को भी निशुल्क मास्क वितरित किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि इटली में लाखों लोगों को चार मई को अपने कार्यस्थलों पर लौटने की अनुमति दी जायेगी। इस दिन लॉकडाउन पाबंदियों में ढील दी जायेगी।
गौरतलब है कि यूरोप महाद्वीप में इटली कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है। इटली में इस महामारी से लगभग 26 हजार लोगों की मौत हुई है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)