Italy: रोम के एक अस्पताल में लगी आग, तीन की मौत

टिवोली के मेयर कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘सेंट जॉन द इवानजेलिस्ट हॉस्पिटल’ की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती मरीजों को तत्काल एंबुलेंस के जरिये दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया।

Fire Photo Credits: FIle Image

टिवोली के मेयर कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘सेंट जॉन द इवानजेलिस्ट हॉस्पिटल’ की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती मरीजों को तत्काल एंबुलेंस के जरिये दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया. बयान के मुताबिक, कम गंभीर मरीजों को अन्य अस्पतालों से स्थानांतरित करने से पहले नगर निकाय के जिमनेजियम में रखा गया.

लाजियो क्षेत्र के गर्वनर फ्रांसेस्को रोका ने बताया कि अस्पताल में तीन लोगों की मौत हुई है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने स्वीकार किया कि जर्जर हो रहे अस्पताल में पानी की बौछार करने वाले उपकरण और अग्नि सुरक्षा ढांचा को स्थापित करने में ‘उल्लेखनीय देरी’ हुई है.

दमकल विभाग ने इससे पहले आग से चार लोगों की मौत की जानकारी दी थी. इतालवी मीडिया की खबर के मुताबिक, मौतों की संख्या को लेकर भ्रम अस्पताल के मुर्दाघर में पहले से ही मौजूद एक शव की वजह से हुआ जिसे पीड़ित के तौर पर गिन लिया गया था.

प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

टिवोली मध्य रोम के उत्तर पूर्व में 35 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह पुरातत्व स्थल विला डी एस्टे और विला एडरियाना के लिए जाना जाता है जो यूनेस्को विश्व विरासत की सूची में शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\