विदेश की खबरें | प्रचंड तूफान में तब्दील हो सकता है इटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका के नेशनल हरीकेन सेंटर के अनुसार इटा की रफ्तार रविवार रात को 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसका केंद्र निकारागुआ-होंडुरस सीमा से पूर्व में 390 किलोमीटर दूरी पर था और यह 22 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ रहा था।

अमेरिका के नेशनल हरीकेन सेंटर के अनुसार इटा की रफ्तार रविवार रात को 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसका केंद्र निकारागुआ-होंडुरस सीमा से पूर्व में 390 किलोमीटर दूरी पर था और यह 22 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ रहा था।

मौसम विज्ञानियों ने अनुमान जताया कि इटा रात में प्रचंड तूफान का रूप ले सकता है और इसके मंगलवार सुबह निकारागुआ तट के नजदीक दस्तक देने की संभावना है।

यह भी पढ़े | अमेरिका चुनाव से पहले Joe Biden की बड़ी बदनामी, बेटे हंटर ने पॉर्न साइट पर फूंके 15 लाख रुपये, स्ट्रिप क्लब में भी पानी की तरह उड़ाए पैसे.

इसके मद्देनजर ग्वाटेमाला, दक्षिण बेलिजे और जमैका में भारी बारिश की संभावना है।

इस मौसम में अटलांटिक सागर से उठे तूफानों में इटा का नंबर 28वां है जिन्हें नाम दिया गया है।

यह भी पढ़े | COVID-19 को लेकर रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची की चेतावनी, कहा- अमेरिका में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, सावधान रहने की है जरूरत.

पहली बार तूफान का नाम यूनानी शब्द इटा पर रखा गया है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\