खेल की खबरें | इस पिच पर बुमराह का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा: वेबस्टर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पदार्पण कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर का मानना है कि तेज गेंदबाजों की मददगार एससीजी (सिडनी क्रिकेट मैदान) पिच पर भारत के शीर्ष गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करना एक बड़ी चुनौती होगी और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के लिए कोई आदर्श स्कोर तय नहीं किया है।

सिडनी, तीन जनवरी पदार्पण कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर का मानना है कि तेज गेंदबाजों की मददगार एससीजी (सिडनी क्रिकेट मैदान) पिच पर भारत के शीर्ष गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करना एक बड़ी चुनौती होगी और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के लिए कोई आदर्श स्कोर तय नहीं किया है।

भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया ने भी जसप्रीत बुमराह की दिन की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया। टीम का स्कोर नौ रन पर एक विकेट है।

वेबस्टर ने दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ इस विकेट पर बल्लेबाजी करने का एक तरीका है। उनकी टीम में जसप्रीत बुमराह के जैसा एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे पूरे बल्लेबाजी समूह को चुनौती देगा। वह अपनी लेंथ और लाइन के मामले में अद्भुत हैं। जब पिच से थोडी मदद मिले तो उसका सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।’’

उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारत को 200 से कम के स्कोर पर आउट करना अच्छा प्रयास रहा।

वेबस्टर ने कहा, ‘‘ यह तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच थी और पिच पर घास की मौजूदगी के कारण गेंद काफी समय तक नयी जैसी रही। ऐसा भी नहीं है कि यह पूरी तरह से घसियाली पिच है। हमारी योजना उस तरह की गेंदबाजी करने की थी जिससे बल्लेबाज कदमों का इस्तेमाल कर शॉट खेलने की कोशिश करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ स्कॉटी (बोलैंड) ने शानदार गेंदबाजी की। जब से वह टीम में वापस आया है उसने दिखाया है कि वह एक क्यों एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है। मुझे लगा कि आज सभी गेंदबाज वास्तव में अच्छे थे और उन्हें 200 के स्कोर के अंदर आउट करना शानदार रहा।’’

वेबस्टर ने कहा कि गेंद कुछ अधिक स्विंग कर रही थी इसलिए यह नियमित रूप से बल्लेबाजों के बल्ले से किनारे से निकल रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ ऐसी गेंदे भी थी जिसे खेलना काफी मुश्किल था। इसके बाद भी कई बार विकेट निकालना मुश्किल हो रहा था। हमने एक अच्छी साझेदारी (रविंद्र जडेजा-ऋषभ पंत) देखी। इस साझेदारी के दौरान गेंद अच्छे से स्विंग होने के बावजूद हम विकेट नहीं निकाल पा रहे थे। गेंद कई बार बल्ले के किनारे से निकली लेकिन उससे टकराई नहीं।’’

वेबस्टर ने अपने पदार्पण मैच को विराट कोहली का कैच लपककर यादगार बनाया। उन्होंने बोलैंड की गेंद पर तीसरी स्लिप में भारतीय दिग्गज का कैच लपका। इससे पहले उन्होंने इसी गेंदबाज की गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी कैच पकड़ा था।

उन्होंने कहा, ‘‘ तीसरी स्लिप से बोलैंड की गेंदबाजी देखना शानदार रहा। वह गेंद को काफी स्विंग करा रहे थे और दायें तथा बायें दोनों बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी कर रहे थे। वह लंबे स्पैल डालने के बाद अगले दिन फिर से तरोताजा होकर उसी दमखम से गेंदबाजी कर सकते हैं।’’

वेबस्टर ने कहा कि वह तस्मानिया में अपने छोटे से गांव स्नग को क्रिकेट मानचित्र का हिस्सा बनाकर खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे फोन में लगातार संदेश और कॉल आ रहे हैं। यह एक गर्व का क्षण है, खासकर इसलिये क्योंकि मैं एक छोटी सी जगह से आता हूं । उस जगह को पहचान दिला कर अच्छा लग रहा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\