नयी दिल्ली, 10 अप्रैल कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नए सिरे से मोर्चा खोले जाने के बाद सोमवार को कहा कि यह कहना ठीक नहीं है कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी सरकार से जुड़े घोटालों की जांच नहीं हो रही है।
पार्टी के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा पायलट के संपर्क में हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता गजेद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले में जांच चल रही है। राजस्थान में भाजपा द्वारा विधायकों को खरीदकर हमारी सरकार को गिराने की साजिश करने के मामले में जांच हो रही है। यह कहना ठीक नहीं होगा कि जांच नहीं हो रही है।’’
खेड़ा का कहना था, ‘‘अगर किसी को शिकायत है तो उसे अपनी बात हमारे प्रभारी के संज्ञान में लानी चाहिए।’’
संगठन के स्तर पर जांच से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘संगठन जांच नहीं करता। जांच एजेंसियों का काम जांच करना है। भारतीय जनता पार्टी में होता होगा कि संगठन जांच करे, स्पाईवेयर लगा दिया जाए, लेकिन काग्रेस में ऐसा नहीं होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रभारी संपर्क में हैं, उनसे (पायलट) चर्चा करेंगे। ’’
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार के खिलाफ एक नया मोर्चा खोलते हुए रविवार को कहा कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘भ्रष्टाचार’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY