देश की खबरें | शरारतपूर्ण मकसद से उड़ाए गए ड्रोन जैसी नयी सुरक्षा चुनौतियों की पहचान करना जरूरी: अमित शाह

नयी दिल्ली, 14 सितंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि शरारतपूर्ण मकसद से उड़ाए गए ड्रोन, ऑनलाइन धोखाधड़ी और मादक पदार्थों जैसी उभरती राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों की पहचान करना और बड़ी चुनौती बनने से पहले उनसे निपटना जरूरी हो गया है।

दिल्ली में दो दिवसीय ‘नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटजीज कॉन्फ्रेंस-2024’ के अंतिम दिन पुलिस महानिदेशकों से नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने और पीड़ितों के लिए त्वरित और समय पर न्याय सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।

उन्होंने आतंकवाद रोधी प्रयासों को बढ़ाने के लिए एक विस्तृत रणनीति का प्रस्ताव रखा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने की क्षमताएं बढ़ाना शामिल हैं।

देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अब यह जरूरी है कि मादक पदार्थ, शरारतपूर्ण मकसद से उड़ाए गए ड्रोन और ऑनलाइन धोखाधड़ी सहित उभरती राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों की पहचान की जाए और बड़ी चुनौतियां बनने से पहले ही उनसे निपटाया जाए।’’

शाह की यह टिप्पणी मणिपुर में ड्रोन का उपयोग करके नागरिकों पर हमलों के कुछ दिनों बाद आई है। इस हमले के कारण अशांत पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा फिर से भड़क गई है।

सुरक्षा बल नियमित रूप से पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन का पता लगा रहे हैं, जहां सीमा पार से हथियार और गोला-बारूद गिराने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जाता है।

गृह मंत्री ने आतंकवाद-रोधी ढांचे को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण और राज्यों के आतंकवाद रोधी दस्तों के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जो दिया।

उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि जम्मू-कश्मीर, वाम उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और पूर्वोत्तर में लंबे समय से चली आ रही राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को हल करने में पर्याप्त प्रगति हुई है।

गृहमंत्री ने तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के संदर्भ में राज्यों के पुलिस महानिदेशकों से नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और पीड़ितों के लिए त्वरित और समय पर न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नए कानूनों का परिवर्तनकारी प्रभाव केवल मानसिकता में बदलाव, प्रौद्योगिकी को अपनाने और निर्बाध समन्वय से ही प्राप्त किया जा सकता है।

शाह ने नए कानूनों का अक्षरशः कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस महानिदेशकों को युवा पुलिस अधिकारियों की टीम गठित करने का निर्देश दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने युवा पुलिस अधिकारियों से क्रिप्टो से लेकर हवाला तक धोखाधड़ी वाले वित्तीय लेनदेन से निपटने के लिए रणनीतिक समाधान के लिए सोच विकसित करने की अपील की।

अमित शाह ने सभी पुलिस महानिदेशकों से बहुआयामी दृष्टिकोण, डेटा विश्लेषण और नई तकनीकों को अपनाकर आंतरिक सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने का भी आग्रह किया।

उन्होंने पुलिस महानिदेशकों से केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा तैयार किए जा रहे डेटाबेस के अत्याधुनिक स्वरूप का उपयोग सुनिश्चित करने को कहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)