नयी दिल्ली, सात अक्टूबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकारिणी मंडल की आगामी बैठक में कृषि विधेयक, आजीविका, अर्थव्यवस्था एवं शिक्षा पर कोविड-19 महामारी के प्रभावों जैसे मुद्दों के हावी रहने की संभावना है। संघ से जुड़े सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार यह पहली बार है कि कार्यकारिणी मंडल (अखिल भारतीय कार्यकारिणी परिषद) की बैठक एक स्थान पर नहीं होगी बल्कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से दिसंबर के पहले सप्ताह तक अलग अलग समयों पर ग्यारह स्थानों पर होगी।
ये बैठकें अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, प्रयाग, पटना, गुवाहाटी, गुरूग्राम, गाजियाबाद, पलक्कड़ और हैदराबाद में होंगी।
सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश जोशी कई संघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ सभी बैठकों में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़े | MP Bypolls 2020: मध्य प्रदेश विधानसभा उप चुनाव के लिए BSP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट.
संघ के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘ वर्तमान में हमारे समाज के सम्मुख उपस्थित सभी प्रासंगिक मुद्दों जैसे कोविड-19 महामारी तथा शिक्षा एवं अर्थव्यवस्था पर उसके प्रभाव पर इन बैठकों में चर्चा होगी।’’
एक अन्य संघ पदाधिकारी ने कहा कि कुछ राज्यों में जातीय संघर्ष से जुड़े मुद्दे भी चर्चा के दौरान उठ सकते हैं क्योंकि संघ जातिवाद के उन्मूलन के लिए सामाजिक समरसता अभियान चलाता आ रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)