विदेश की खबरें | ट्रंप की चेतावनी के बीच ईरान पर इजरायल के हमले बढ़े
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ट्रंप ने कनाडा में जारी जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर वाशिंगटन रवाना होने से पहले सोमवार रात को एक संदेश में लिखा, ‘‘ ईरान परमाणु हथियार नहीं रख सकता।’’
ट्रंप ने कनाडा में जारी जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर वाशिंगटन रवाना होने से पहले सोमवार रात को एक संदेश में लिखा, ‘‘ ईरान परमाणु हथियार नहीं रख सकता।’’
उन्होंने अपने संदेश में कहा,‘‘ सभी को तेहरान तत्काल खाली कर देना चाहिए।’’
ट्रंप ने बाद में उन रिपोर्ट का खंडन किया कि वह युद्धविराम पर काम करने के लिए वाशिंगटन वापस लौट रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके जल्दी वापस लौटने का ‘‘युद्धविराम से कोई लेना-देना नहीं है। यह उससे कहीं बड़ी बात है’’ हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।
तेहरान में करीब एक करोड़ लोग रहते हैं। दोनों देशों के बीच संघर्ष प्रारंभ होने के बाद से लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर दिया था।
इजराइल का कहना है कि ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों, परमाणु वैज्ञानिकों, यूरेनियम संवर्धन स्थलों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर उसका व्यापक हमला ईरान को परमाणु हथियार बनाने के और करीब आने से रोकने के लिए ज़रूरी है। शुक्रवार से अब तक हुए हमलों में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं।
ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर 370 से ज़्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं। इन हमलों में अब तक इजराइल में 24 लोग मारे गए हैं और 500 से ज़्यादा घायल हुए हैं। इस बीच इजराइली सेना ने कहा कि मंगलवार को फिर से मिसाइलें छोड़ी गईं।
इसबीच ईरान की राजधानी में दुकानें बंद हैं और गैस के लिए कतारें लगी हैं।
तेहरान का पुराना इलाका मंगलवार सुबह से ही खाली होने लगा और कई दुकानें बंद रहीं। शहर का प्राचीन ‘ग्रैंड बाज़ार’ भी बंद रहा। ऐसा पहले सिर्फ़ सरकार विरोधी प्रदर्शनों या कोरोना वायरस महामारी के चरम पर ही हुआ था।
तेहरान से पश्चिम की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात जाम की स्थिति देखी गई। कई लोग कैस्पियन सागर क्षेत्र की ओर जाते दिखाई दिए। तेहरान में पेट्रोल पंपों पर भी लंबी कतारें देखी गईं।
ईरान सरकार के अधिकारी लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सब कुछ नियंत्रण में है और उन्होंने जनता को इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया कि उन्हें क्या करना चाहिए।
इस बीच इजराइली सेना ने तेहरान पर हमले में ईरान के शीर्ष जनरल अली शादमानी को मारने का दावा किया है। लेकिन ईरान ने जनरल की हत्या पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)