गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच लड़ाई तीसरे दिन भी रूकी रहने के बीच इजराइली सेना ने यह हमला किया. हमास द्वारा इजराइल पर सात अक्टूबर को हमला किये जाने के बाद से वेस्ट बैंक में हिंसा में काफी वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप गाजा पट्टी में विनाशकारी युद्ध शुरू हुआ. इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक इलाके में कई फलस्तीनियों को मार डाला है जबकि सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार सुबह से पांच फलस्तीनी नागरिक चरमपंथियों के गढ़ जेनिन में मारे गए, जबकि तीन अन्य नागरिक वेस्ट बैंक के अलग-अलग इलाकों में मारे गए. मंत्रालय ने कहा कि सेंट्रल वेस्ट बैंक के अल-बिरेह में मारे गए लोगों में एक किशोर भी शामिल है. यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास से लड़ने के लिए वापस लौटेगा इजरायल- आईडीएफ
इजराइली सेना ने रविवार को अपने एक बयान में झड़पों या फलस्तीनी नागरिकों की मौतों का जिक्र नहीं किया, लेकिन कहा कि सेना अभी भी क्षेत्र में अभियान चला रही है.फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘वफा’ की खबर के अनुसार, इजराइली निशानेबाज छतों पर तैनात थे और सेना के बुलडोजर सड़कों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा रहे हैं.