
नयी दिल्ली, 10 फरवरी ढांचागत क्षेत्र की कंपनी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने सोमवार को कहा कि जनवरी में उसका टोल राजस्व सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 559.7 करोड़ रुपये हो गया।
आईआरबी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। पिछले साल की समान अवधि में उसका टोल संग्रह राजस्व 466.8 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के स्वामित्व वाले 17 टोल में से महाराष्ट्र में आईआरबी एमपी एक्सप्रेसवे का जनवरी में कुल संग्रह 155.2 करोड़ रुपये रहा जबकि आईआरबी अहमदाबाद-वडोदरा सुपर एक्सप्रेस टोलवे ने 69.9 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
कंपनी ने चित्तौड़गढ़-गुलाबपुरा (सीजी) टोलवे से 33.1 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित किया।
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के उप-मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ मुरारका ने कहा, ‘‘जनवरी में हमारी वृद्धि दर मजबूत रही। हाल ही में की गई बजट घोषणा को देखते हुए उम्मीद है कि यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी।’’
आईआरबी राजमार्ग खंड में देश की पहली एकीकृत अवसंरचना कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी एकीकृत निजी टोल रोड और राजमार्ग अवसंरचना डेवलपर है जिसका 12 राज्यों में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक का परिसंपत्ति आधार है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)