IPL 2024: विदेश में नहीं भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाएगा इंडियन सुपर लीग, आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने की पुष्टि

इंडियन सुपर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने शनिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि 19 अप्रैल से एक जून तक आम चुनाव होने के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है.

IPL 2024: विदेश में नहीं भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाएगा इंडियन सुपर लीग, आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने की पुष्टि
IPL (Photo : X)

IPL 2024: नयी दिल्ली, 16 मार्च इंडियन सुपर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने शनिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि 19 अप्रैल से एक जून तक आम चुनाव होने के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है. चुनाव सात चरण में संपन्न होंगे और इस बात को लेकर अटकलों के बाजार गर्म हैं कि इस लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया जाएगा और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि खिलाड़ियों को संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ अपने पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा जा रहा था. धूमल ने हालांकि इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में नहीं दिखेंगे ये दिग्गज, यहां देखें आईपीएल से बाहर खिलाड़ियों और रिप्लेसमेंट की सूची

उन्होंने पीटीआई से कहा,‘‘आईपीएल को कहीं स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है। टूर्नामेंट का बाकी कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा.’’

आईपीएल का पहले दो सप्ताह का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह भी पहले स्पष्ट कर चुके हैं की आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा, जैसा कि पिछले लोकसभा चुनाव के वर्ष 2019 में हुआ था. वे केवल चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.

इससे पहले हालांकि 2014 में आम चुनाव के दौरान लीग को देश से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था जब यूपीए सरकार सत्ता में थी. तब पहले चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे जबकि दूसरे चरण के मैचों का आयोजन भारत में किया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

कल का मौसम, 11 मार्च 2025: देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश, बर्फबारी तो कहीं हीटवेव का अलर्ट

Tamil Nadu Weather: तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Madhur Satta Matka: मधुर सट्टा मटका के बारे में जरूरी बातें, लॉटरी के सभी पहलुओं को आसानी से समझें

MI IPL 2025 Schedule: जानिए कब और कहां होंगे इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस के मुकाबले, यहां देखें एमआई का पूरा शेड्यूल

\