IPL 2021: आईपीएल पर कोरोना का साया, अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित

मंगलवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिद्धिमान साहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हैदराबाद को 14वें सीजन में अपना अगला मुकाबला मंगलवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना था.

IPL (Photo credits: Facebook)

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के मामले और इसकी चपेट में कई खिलाड़ियों और सपोटिर्ंग स्टाफ के आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला पिछले कुछ दिनों से आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया है. IPL 2021 CSK vs RR : एल बालाजी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएसके-रॉयल्स का मैच स्थगित

मंगलवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिद्धिमान साहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हैदराबाद को 14वें सीजन में अपना अगला मुकाबला मंगलवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना था.

साहा से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर जबकि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर शामिल है.

Share Now

\