बाजार बढ़ने से चार दिन में निवेशकों की संपत्ति 7.68 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 997.46 अंक यानी 3.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,717.62 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स की लगातार चौथे दिन की वृद्धि रही।
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को 997 अंक की तेजी के साथ ही पिछले चार दिन की बाजार की तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 7.68 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हो गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 997.46 अंक यानी 3.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,717.62 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स की लगातार चौथे दिन की वृद्धि रही।
अवकाश प्रभावित इस सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल 2,390.40 अंक यानी 7.63 प्रतिशत की तेजी आयी है।
धारणा में हुए इस सुधार के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार कारोबारी दिनों में 7,68,168.35 करोड़ रुपये बढ़कर 1,29,41,620.82 करोड़ रुपये हो गया।
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी की कोष प्रबंधक, कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (इक्विटी शोध) शिबानी सरकार कुरियन ने कहा, ‘‘मार्च 2020 में देखे गये निचले स्तर के बाद बाजार ने इस सप्ताह सुधार दर्ज किया। दुनिया भर में लॉकडाउन के लगभग एक महीने के बाद इसमें ढील की शुरुआत के संकेतों तथा कोविड-19 के नये मामलों में कमी आने से आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीदों को बल मिला है। कुछ दवाओं के सकारात्मक प्रारंभिक परिणामों के साथ संभावित इलाज की उम्मीदों ने भी बाजार में आशावाद का संचार किया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)