जरुरी जानकारी | इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश जून तिमाही में 62 प्रतिशत गिरकर 11,710 करोड़ रुपये रहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. निवेशकों ने जून में समाप्त तिमाही के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड में 11,710 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह मार्च तिमाही की तुलना में 62 प्रतिशत कम है।

नयी दिल्ली, 17 जुलाई निवेशकों ने जून में समाप्त तिमाही के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड में 11,710 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह मार्च तिमाही की तुलना में 62 प्रतिशत कम है।

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश में आयी यह गिरावट कोरोना वायरस महामारी के कारण बाजार की अस्थिरता और अनिश्चित आर्थिक माहौल को लेकर है।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: सौराष्ट्र और कच्छ में आज होगी भारी बारिश, IMD ने गुजरात, कोंकण और गोवा के लिए जारी किया अलर्ट.

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, इससे जून तिमाही के अंत में इक्विटी म्यूचुअल फंड का संपत्ति आधार बढ़कर 5.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आंकड़ों के अनुसार, जून में समाप्त तिमाही में इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड योजनाओं में निवेश 11,710 करोड़ रुपये रहा। जनवरी-मार्च तिमाही में यह 30,703 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही 2019 में इनमें 17,670 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी बोले- 10 अगस्त तक देश में होंगे कोरोना के 20 लाख से ज्यादा केस, महामारी रोकने के ठोस कदम उठाए सरकार.

उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि इक्विटी फंड में तिमाही में शुद्ध प्रवाह में गिरावट कोविड-19 महामारी के कारण बाजार की अस्थिरता और अनिश्चित आर्थिक माहौल के कारण हो सकती है।

जून 2020 की तिमाही में 11,710 करोड़ रुपये के निवेश में से, अप्रैल में योजनाओं में 6,213 करोड़ रुपये, मई में 5,256 करोड़ रुपये और जून में 240.55 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। जून का निवेश पिछले चार साल में सबसे कम रहा।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर (मैनेजर रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इक्विटी संबंधित योजनाओं में कम निवेश का कारण हाल के दिनों में बाजारों में उछाल को देखते हुए निवेशकों द्वारा बड़ी कंपनियों में की गयी मुनाफावसूली हो सकती है।

मार्च तिमाही में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (एसआईपी) के जरिये 25,686 करोड़ रुपये का निवेश आया था। यह जून तिमाही में घटकर 24,416 करोड़ रुपये रह गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\