देश की खबरें | जांच से पता चलेगा कि क्या बीड सरपंच के हत्यारों को राजनीतिक समर्थन प्राप्त था: परिजन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बीड जिले में मसाजोग गांव के मारे गए सरपंच संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरोपी बिना किसी संरक्षण के वारदात को अंजाम नहीं दे सकते थे और जांच से यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्या उन्हें राजनीतिक समर्थन प्राप्त था।

छत्रपति संभाजीनगर, नौ जनवरी बीड जिले में मसाजोग गांव के मारे गए सरपंच संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरोपी बिना किसी संरक्षण के वारदात को अंजाम नहीं दे सकते थे और जांच से यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्या उन्हें राजनीतिक समर्थन प्राप्त था।

देशमुख ने यह भी मांग की है कि अधिकारी घटना के एक महीने बाद भी फरार एक आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ें और उनके भाई की हत्या में शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा दी जाए।

पवनचक्की परियोजना से जुड़ी एक ऊर्जा फर्म से कथित तौर पर जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने पर संतोष देशमुख की 9 दिसंबर को अपहरण और यातना के बाद हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अब भी फरार है।

राकांपा नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड को जबरन वसूली से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।

बृहस्पतिवार को छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठन में स्थानीय लोगों ने हत्या में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला।

पैठन में पत्रकारों से बातचीत में धनंजय देशमुख ने दावा किया, ‘‘संगठित अपराध जारी है और अपराधियों को कोई डर या पछतावा नहीं है। जो लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, उन्होंने कहा होगा कि हम देख लेंगे, चिंता करने की कोई बात नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी बिना संरक्षण के ऐसा कृत्य नहीं कर सकते। लेकिन उन्हें राजनीतिक समर्थन प्राप्त है या नहीं, यह जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने हमसे वादा किया है कि (मामले में शामिल लोगों के) गिरोह का आखिरी व्यक्ति भी पकड़ा जाएगा।’’

धनंजय देशमुख ने कहा कि वे पहले दिन से मांग कर रहे हैं कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘एक महीना बीत चुका है, फिर भी एक आरोपी अब भी फरार है। ऐसे कई और लोग हैं जिन्होंने इन लोगों (आरोपियों) की मदद की। उन्हें संरक्षण प्राप्त है, इसलिए उन्होंने (सरपंच की हत्या का) ऐसा कृत्य किया।’’

मृतक सरपंच के भाई और बेटी ने मंगलवार को मुंबई में मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की और न्याय की मांग की।

उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि मामले के आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\