बेंगलुरु में COVID-19 के मामले बढ़ने के लिए अंतर राज्यीय यात्री जिम्मेदार: कर्नाटक सरकार

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य आने जाने वालों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि महाराष्ट्र जैसे इस संक्रामक रोग से सबसे अधिक प्रभावित यानी हॉटस्पॉट वाले राज्यों से आने वाले लोग संक्रमण लाए होंगे.

कर्नाटक सरकार (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 19 जुलाई: कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य आने जाने वालों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) जैसे इस संक्रामक रोग से सबसे अधिक प्रभावित यानी हॉटस्पॉट वाले राज्यों से आने वाले लोग संक्रमण लाए होंगे.

राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने बताया कि महामारी का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ. अगर ऐसा होता तो संक्रमण के मामले ‘लाखों’ में होते.

यह भी पढ़ें: Covid-19 Cases In Mizoram: मिजोरम में कोरोना के 2 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 284

कर्नाटक के कोविड-19 प्रबंधन के प्रभारी सुधाकर ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि कोरोना वायरस के मामले तो बढ़ने ही थे लेकिन सरकार के ‘‘सतर्क रवैये’’ से इस शहर में दो महीनों तक विषाणु का प्रसार धीमी गति से हुआ.

Share Now

\