Interstate Module of Drug-Terror: कुपवाड़ा में मादक पदार्थ-आतंक के अंतरराज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मादक पदार्थ-आतंकवाद के एक अंतरराज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

हथियार, गोला बारूद और नशीला पदार्थ ( Photo Credit: Twitter)

श्रीनगर, 13 मई जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मादक पदार्थ-आतंकवाद के एक अंतरराज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान करीब आठ किलो हेरोइन जैसा पदार्थ और नकदी जब्त की गई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से पनपे अंतरराज्यीय मादक पदार्थ-आतंकवाद तस्करी के संगठित गिरोह के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, सुरक्षा बलों ने मॉड्यूल चलाने में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें: बोटाद शहर में झील में डूबने से पांच किशोरों की मौत, एक दूसरे को बचाने में हुई बड़ी हादसा

उन्होंने कहा कि पंजाब के एक मादक द्रव्य तस्कर के नशीले पदार्थों की खेप लेने के लिए जिले में एक पूर्व-निर्धारित स्थान पर आने की एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए त्रेहगाम के जुरहामा क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

अधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान चार लोगों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे आपस में तस्करी के मादक पदार्थों और नकदी का आदान-प्रदान कर रहे थे.

उन्होंने इन आरोपियों की पहचान जम्मू कश्मीर के रहने वाले युसूफ बोकरा, शौकत अहमद खटाना, मारूफ अहमद मीर और पंजाब के अमृतसर जिले के निवासी अवान रामदास के तौर पर की है.

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला है कि नशीले पदार्थों की खेप लश्कर के दो पीओके स्थित आतंकवादी आका मंजूर अहमद मीर और असद मीर द्वारा भेजी गई है. उन्होंने बताया कि ये दोनों मूल रूप से कुपवाड़ा के रहने वाले थे लेकिन 1990 के दशक की शुरुआत में आतंकी समूहों में शामिल होने सीमा पार चले गए थे.

गिरफ्तार लोगों के पास से आठ पैकेट में करीब आठ किलोग्राम वजन का हेरोइन जैसा पदार्थ मिला और इसके साथ ही पांच लाख रुपये मूल्य की भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\