देश की खबरें | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: हैदराबाद में 3,000 से अधिक दिव्यांगजनों ने किया योगाभ्यास

हैदराबाद, 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में 3,000 से अधिक दिव्यांगजनों ने योग किया।

कार्यक्रम में दृष्टि बाधित और श्रवण बाधित जैसी 21 श्रेणियों के दिव्यांगजनों ने योगाभ्यास किया।

यह कार्यक्रम केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान द्वारा आयोजित किया गया था। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि भारत ने सदियों से योग के माध्यम से दुनिया को शांति का संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘वसुधैव कुटुंबकम की भावना को आत्मसात करते हुए, हमने हमेशा पूरी दुनिया को एक माना है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किये जाने के बाद, योग अब न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में स्वस्थ दिनचर्या का हिस्सा बन रहा है।

उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों की सराहना की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)