नयी दिल्ली, 12 फरवरी एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के खिलाफ पिछले महीने शुरू की गई कार्रवाई से जुड़े मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अभियान के तहत पंजाब के लुधियाना में एक ‘मादक पदार्थ बनाने वाली प्रयोगशाला’ का भंडाफोड़ करके नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें मैक्सिको के तीन नागरिक शामिल हैं।
एनसीबी द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि अभियान शुरू किये जाने के बाद से केंद्रीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी की दिल्ली स्थित जोनल इकाई द्वारा 15 किलोग्राम से अधिक मेथामफेटामाइन और नौ किलोग्राम स्यूडोएफेड्रिन और अन्य रसायन जब्त किए गए हैं।
इसमें कहा गया कि पंजाब के मोहाली का एक वकील मामले में ‘मुख्य संदिग्ध’ है और एनसीबी उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।
एजेंसी ने कहा कि यह गिरोह दुबई के अलावा दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और राजस्थान में संचालित होता है और इसके संचालकों में भारतीयों के अलावा मैक्सिको, कनाडा और ब्रिटिश मूल के नागरिक शामिल हैं।
बयान में कहा गया है कि नशीले पदार्थों को लुधियाना में एक प्रयोगशाला जैसे सुविधा केंद्र में तैयार किया गया था, जहां से मैक्सिको निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जो वहां रसायन विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे थे।
इसमें कहा गया है कि मैक्सिको मूल के नागरिक पिछले साल नवंबर में भारत आए और मैक्सिको और ब्रिटेन स्थित अपने आकाओं के निर्देशों के अनुसार काम कर रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)