नयी दिल्ली, 26 फरवरी केंद्र ने आंध्र प्रदेश में मिचौंग चक्रवाती बारिश के कारण नुकसान उठाने वाले तंबाकू उत्पादकों को 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज देने का फैसला किया है। इस बारिश की वजह से इन तंबाकू उत्पादकों की फसल नष्ट हो गई थी। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह कहा गया है।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह केवल आंध्र प्रदेश में फसल सत्र 2023-24 के लिए एकबारगी ब्याज मुक्त कर्ज है।’’
इसमें कहा गया है कि कर्ज की वसूली संबंधित तंबाकू उत्पादकों की 2023-24 फसल मौसम के दौरान नीलामी से होने वाली बिक्री आय से की जाएगी।
बयान के अनुसार, ‘‘केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में एफसीवी (फ्लू-क्योर वर्जीनिया) तंबाकू उत्पादकों की कठिनाइयों को देखते हुए तंबाकू बोर्ड के उत्पादक कल्याण कोष से उन उत्पादक सदस्यों को 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज स्वीकृत किया है, जिनकी फसलों को आंध्र प्रदेश में मिचौंग चक्रवाती बारिश के कारण नुकसान हुआ है।’’
एफसीवी तंबाकू का उत्पादन मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में होता है।
आंध्र प्रदेश का फसल सत्र जारी है। राज्य में 42,915 एफसीवी तंबाकू उत्पादक हैं। इसकी नीलामी कर्नाटक में जारी है, जहां 39,552 उत्पादक हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते साल तीन-पांच दिसंबर को चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)