देश की खबरें | लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की बजाय उन्हें प्रताडि़त करने का काम कर रही है भाजपा : चौटाला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा ।
सोनीपत, 13 फरवरी भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा ।
चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक साजिश और षडयंत्र के तहत उन्हें 10 साल के लिए जेल भिजवा दिया था और उनके तथा उनकी पार्टी के खिलाफ खूब दुष्प्रचार किया ।
उन्होंने का कि इसके बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन को पहले के मुकाबले और ज्यादा मजबूत बनाया।
चौटाला रविवार को बजाना कलां गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि चौधरी देवी लाल जी की ख्वाहिश थी इस कृषि प्रधान देश का किसान, कमेरा और गरीब आदमी समृद्ध हो।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को मूलभूत जरूरतें - रोटी, कपड़ा, रोजगार, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं - देने की बजाय इन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा सरकार पर ढाई लाख करोड़ रूपये से भी ज्यादा का कर्ज है जबकि प्रदेश की सडक़ें जर्जर हालत में पड़ी हुई हैं, स्कूलों में शिक्षक नहीं है, अस्पतालों में दवाइयां नहीं है, बिस्तर नहीं है, डॉक्टर नहीं हैं, किसान को समय पर पानी नहीं मिलता, खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ता है और यदि फसल अच्छी हो जाए तो उसके भाव नहीं मिलते।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को इन विकट परिस्थितियों से इस देश को बचाने के लिए एकजुट होना होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)