Anurag Yadav Murder Case: जमीन के विवाद के कारण तलवार से सिर कलम कर हत्या करने के मामले में आरोपी दारोगा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का तलवार से सिर कलम कर हत्या करने के मामले में आरोपी एक दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उपनिरीक्षक राजेश यादव इस मामले के मुख्य अभियुक्त रमेश यादव का भाई है. हत्या के मामले में वह भी सह—अभियुक्त है.
जौनपुर, 3 नवम्बर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का तलवार से सिर कलम कर हत्या करने के मामले में आरोपी एक दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उपनिरीक्षक राजेश यादव इस मामले के मुख्य अभियुक्त रमेश यादव का भाई है. हत्या के मामले में वह भी सह—अभियुक्त है. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि मेरठ के मवाना थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात राजेश यादव को पूछताछ के लिए शनिवार को गौराबादशाहपुर थाने बुलाया गया था और पूछताछ में राजेश के मोबाइल नम्बर से घटना से एक दिन पहले और बाद में नामजद अभियुक्तों से कई बार बातचीत किये जाने की पुष्टि हुई.
उन्होंने बताया कि इससे घटना की साजिश में दारोगा राजेश यादव के शामिल होने की बात प्रमाणित हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रमेश यादव समेत दो आरोपियों को पकड़ा था. पिछली 30 अक्टूबर को कबीरुद्दीनपुर गांव में लालता यादव और रामजीत यादव के बीच जमीन के विवाद के कारण 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का सिर तलवार से कलम कर दिया गया था. यह भी पढ़ें : Tripura Murder Case: त्रिपुरा में व्यक्ति ने बुजुर्ग पिता की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार
घटना उस समय हुई जब लालता का बेटा रमेश दिवाली की सफाई के बहाने से विवादित जमीन पर घास साफ कर रहा था. दूसरे पक्ष द्वारा इसका विरोध किये जाने पर विवाद बढ़ गया और रमेश ने मौके पर मौजूद रामजीत के बेटे अनुराग पर तलवार से हमला कर दिया. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था.