विदेश की खबरें | दक्षिण कोरिया में संक्रमण के ‘उच्च जोखिम’ वाले स्थानों पर क्यूआर कोड़ से ली जाएगी जानकारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकधाम केन्द्र के अनुसार बुधवार को देश में संक्रमण के मामले 11,902 हो गए हैं और 276 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकधाम केन्द्र के अनुसार बुधवार को देश में संक्रमण के मामले 11,902 हो गए हैं और 276 लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमण के कम से कम 41 मामले सियोल की घनी आबादी वाले मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र से सामने आए हैं जहां अधिकारी मनोरंजन स्थलों ,गिरजाघरों की सभाओं और कम आय वाले कर्मचारियों से जुड़े संक्रमण के मामलों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | पाकिस्तानी पत्रकार का सनसनीखेज ट्वीट- कराची में पाकिस्तानी एयरफोर्स करती रही पेट्रोलिंग, ट्विटर यूजर्स ने किया शहर में रातभर ब्लैक आउट और भारतीय वायुसेना के विमान को देखने का दावा.

मई के अंत से देश में प्रतिदिन 30 से 50 नए मामले सामने आ रहे हैं। और इससे संक्रमण को काबू में करने के कठिनाई से हासिल किए गए लक्ष्य को झटका लग सकता है। लोग यहां सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने में ढिलाई बरत रहे हैं।

सियोल, इंचियोन और दाइजियोन में एक सप्ताह परीक्षण के बाद ‘उच्च जोखिम’ वाले स्थानों में क्यूआर कोड स्कैन की जरूरत महसूस की जा रही है। इन स्थानों में 300 कारोबारियों ने इंटरनेट कंपनी नावेर के ऐप को इस्तेमाल कर 6,000 ग्राहकों की सूचनाएं एकत्र कीं।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: भारत के दबाब से नरम पड़ा चीन, लद्दाख में 2.5 किमी पीछे हटे चीनी सैनिक.

सरकार भी गिरजाघरों, पुस्तकालयों, अस्पतालों और थियेटर से प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने का अनुरोध कर रही है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\