Ranveer Allahbadia Controversy: इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया अपनी विवादित टिप्पणी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी मामले में उच्चतम न्यायालय पहुंचे

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने यूट्यूब पर एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों के मामले में शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की.

Ranveer Allahabadia (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली, 14 फरवरी : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने यूट्यूब पर एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों के मामले में शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की.

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने इन्फ्लुएंसर की ओर से पेश वकील अभिनव चंद्रचूड़ की दलीलों पर गौर किया और कहा कि याचिका दो-तीन दिन में सूचीबद्ध की जाएगी. चंद्रचूड़ ने इस आधार पर तत्काल सुनवाई की मांग की कि इलाहाबादिया को आज असम पुलिस ने तलब किया है. यह भी पढ़ें : ‘संवाद’ कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी, ‘भारत और थाईलैंड का रिश्ता 2000 वर्षों से भी ज्यादा पुराना’

माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है. इस सिलसिले में देश भर में कई स्थानों पर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.

Share Now

\