US: महंगाई से बेहाल हुए अमेरिकी, चार दशक बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची- जानें वजह
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (File Photo)

वाशिंगटन: अमेरिका (US) में जनवरी में मुद्रास्फीति (Inflation) की दर 12 महीने पहले की तुलना में बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह मुद्रास्फीति का चार दशक का सबसे ऊंचा स्तर है. अमेरिका में महंगाई से उपभोक्ता परेशान हैं, वेतन वृद्धि प्रभावित हो रही है और केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व को कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं. अमेरिका और चीन को करीब लाने में पाक फिर ‘अहम भूमिका’ निभाने को तैयार: इमरान

श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीते 12 महीनों की तुलना में पिछले महीने उपभोक्ता कीमतों में बढ़ोतरी 7.5 प्रतिशत पर पहुंच गई. यह फरवरी 1982 के बाद से सालाना वृद्धि का सबसे ऊंचा स्तर है.

आपूर्ति और श्रमिकों की कमी, अधिक संघीय सहायता, अति-निम्न ब्याज दरें और मजबूत उपभोक्ता खर्च के कारण पिछले एक साल में मुद्रास्फीति तेजी से बढ़ी.

दिसंबर से जनवरी के बीच मुद्रास्फीति उसके पहले के महीने के समान 0.6 फीसदी थी और अर्थशास्त्रियों की अपेक्षा से अधिक थी. अक्टूबर से नवंबर तक कीमतें 0.7 फीसदी बढ़ गईं और सितंबर से अक्टूबर तक 0.9 फीसदी बढ़ गईं.