जरुरी जानकारी | इंडिगो को कार्गो परिचालन के साथ घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का विस्तार जारी रखने की जरूरत: भाटिया

मुंबई, आठ फरवरी इंडिगो के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ने कहा है कि विमानन कंपनी को निकट भविष्य में मालवाहक (कार्गो) परिचालन को मजबूत करने के साथ ही अपनी घरेलू एवं ‘क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय पहुंच’ का विस्तार करने पर ध्यान देने की जरूरत है।

भाटिया को चार फरवरी को प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में में कहा कि वह प्रबंधन दल के साथ मिलकर काम करने के उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा कि निकट-अवधि के लक्ष्यों को हासिल करने के साथ ही कंपनी को भविष्य के बड़े अवसरों के लिए भी तैयारी करनी चाहिए।

भाटिया ने ऐसे समय में एयरलाइन के पहले प्रबंध निदेशक का पद संभाला है, जब घरेलू विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है। गौरतलब है कि टाटा समूह ने एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है, और आकाश एयर के इस साल सेवाएं शुरू करने की उम्मीद है।

इंडिगो देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है और घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से ज्यादा है।

भाटिया ने कहा, ‘‘इस भूमिका (प्रबंध निदेशक) में मैं निकट अवधि के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रबंधन दल के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं, बल्कि साथ ही कंपनी को भविष्य में आने वाले बड़े अवसरों के लिए भी तैयार करना है।’’

उन्होंने कहा कि एयरलाइन को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार जारी रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बेड़े में ए-321 एक्सएलआर के शामिल होने से इंडिगो की पहुंच उन बाजारों तक हो जाएगी, जहां वह अबतक सेवा देने की स्थिति में नहीं है। कार्गो विमान ए-321 की पहली खेप के इस गर्मी से शामिल होने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)