जरुरी जानकारी | स्वदेशी 5जी सेवाएं इस साल अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद: चौहान

नयी दिल्ली, दो जून दूरसंचार राज्यमंत्री देवु सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार स्वदेश में विकसित 5जी सेवाएं इस साल अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद कर रही है।

उन्होंने ‘वर्ल्ड समिट ऑफ इनफॉर्मेशन सोसायटी’ (डब्ल्यूएसआईएस) 2022 में बुधवार को अपने संबोधन में यह बात कही। इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र निकाय अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) ने किया था।

चौहान ने यह भी कहा कि सरकार दूरसंचार प्रौद्योगिकी के विकास के लिये वित्तपोषण को लेकर शोध एवं विकास कोष शुरू कर रही है।

बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है, ‘‘भारत ने एक स्वदेशी 4जी ढांचा विकसित किया है जिसमें 4जी कोर और रेडियो एक्सेस नेटवर्क का डिजाइन और परीक्षण किया गया। यह परिचालकों को किसी भी विक्रेता को चुनने में मदद करता है और लागत में कमी लाता है...। स्वदेशी 5जी ढांचे को भी अगस्त, 2022 तक चालू किए जाने की उम्मीद है।’’

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस और सार्वजनिक क्षेत्र की सी डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स) 5जी तकनीक विकसित करने में लगी हुई है, जिसे बीएसएनएल नेटवर्क पर तैनात किए जाने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)