नयी दिल्ली, 26 जुलाई पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रीजीजू ने बुधवार को कहा कि भारत की मौसम पूर्वानुमान प्रणाली दुनियाभर की सभी प्रणालियों से बेहतर है और बीते कुछ सालों में उसके नतीजे सटीक रहे हैं।
रीजीजू ने यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए रेखांकित किया कि जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की भूमिका अहम हो गई है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमारी मौसम पूर्वानुमान प्रणाली और उसके नतीजे बीते कुछ सालों के दौरान दुनिया की सभी अन्य प्रणालियों से बेहतर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में देश में डॉप्लर रडार की संख्या 35 से बढ़ाकर 68 कर दी जाएगी।
जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर आईएमडी की अहम भूमिका बताते हुए रीजीजू ने कहा, “हम आपदाओं को तो रोक नहीं सकते हैं, लेकिन आईएमडी की चेतावनियों का पालन कर उनका प्रभाव कम कर सकते हैं।”
मंत्री ने कहा कि 2014 से आईएमडी ने बेहतरीन काम किया है और इसने चक्रवात बिपारजॉय का सटीक पूर्वानुमान जताया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)