Asian Games 2023 Schedule: एशियाई गेम्स में भारत का आठवें दिन का कार्यक्रम, देखें कल का फूल शेड्यूल

एशियाई खेलों में रविवार एक अक्टूबर का भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है.

Asian Games 2023 Logo (Photo Credits: @AsianGame/Twitter)

हांगझोउ: एशियाई खेलों में रविवार एक अक्टूबर का भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है. Asian Games 2023: रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की मिश्रित युगल जोड़ी और पुरुष स्क्वाश टीम ने दिलाये स्वर्ण

तीरंदाजी:

तुषार शेल्के, अतनु दास, मृणाल चौहान और धीरज बोम्मदेवरा - रिकर्व पुरुष व्यक्तिगत (क्वालीफिकेशन)

ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर, अवनीत कौर और अदिति स्वामी - कंपाउंड महिला व्यक्तिगत (क्वालीफिकेशन)

प्रथमेश जावकर, ओजस प्रवीण देवताले, अभिषेक वर्मा, रजत चौहान - कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत (क्वालीफिकेशन)

प्राची सिंह, सिमरनजीत कौर, भजन कौर और अंकिता भक्त - रिकर्व महिला व्यक्तिगत (क्वालीफिकेशन)

........

एथलेटिक्स:

तेजिंदरपाल सिंह तूर और साहिब सिंह - पुरुष गोला फेंक (फाइनल)

जेसविन एल्ड्रिन और श्रीशंकर मुरली - पुरुषों की लंबी कूद (फाइनल)

अविनाश साबले - पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज (फाइनल)

सीमा पूनिया - महिला चक्का फेंक (फाइनल)

हरमिलन बैंस और दीक्षा - महिला 1,500 मीटर (फाइनल)

जिन्सन जॉनसन और अजय सरोज - पुरुषों की 1,500 मीटर दौड़ (फाइनल)

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\