नयी दिल्ली, 19 अप्रैल: भारत के दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाला देश बन जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र का पूर्वानुमान है कि देश की जनसंख्या अगले तीन दशक तक बढ़ती रह सकती है और उसके बाद यह घटना शुरू होगी. भारत जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़कर सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. संयुक्त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ है. यह भी पढ़ें: India is world's most Populous Country: दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत, चीन को भी छोड़ा पीछे
चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ है और यह दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है.
संयुक्त राष्ट्र के विश्व जनसंख्या पूर्वानुमान-2022 के अनुसार 2050 तक भारत की जनसंख्या 166.8 करोड़ पहुंच सकती है, वहीं चीन की आबादी घटकर 131.7 करोड़ हो सकती है.
संयुक्त राष्ट्र के विश्लेषण के अनुसार भारत की जनसांख्यिकी अलग-अलग राज्य में अलग हो सकती है.
इसमें कहा गया कि केरल और पंजाब में बुजुर्ग आबादी अधिक है, वहीं बिहार तथा उत्तर प्रदेश में युवा आबादी अधिक है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की भारत की प्रतिनिधि और भूटान की निदेशक एंड्रिया वोज्नार ने कहा, ‘‘भारत की 1.4 अरब आबादी को 1.4 अरब अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY