नयी दिल्ली, 20 दिसंबर कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को विश्वास जताया कि चालू वित्त वर्ष में देश का कोयला उत्पादन एक अरब टन के आंकड़े को पार कर जाएगा।
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश का जीवाश्म ईंधन का उत्पादन लक्ष्य 101.21 करोड़ टन है।
वाणिज्यिक कोयला खदान की नीलामी के नौवें दौर के शुभारंभ के दौरान मंत्री ने कहा, ‘‘इस साल हम एक अरब टन उत्पादन स्तर को पार करने जा रहे हैं।’’
चालू वित्त वर्ष में कोयले की अनुमानित मांग 119.66 करोड़ टन है।
मंत्री ने कहा कि वर्ष 2030 तक बिजली की मांग दोगुनी होने वाली है और इस जरूरत को पूरा करने के लिए देश को कोयले की जरूरत है।
नौवें दौर की नीलामी पूरी होने के साथ ही 100 कोयला ब्लॉकों की बिक्री पूरी हो जायेगी।
वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के नौवें दौर में कुल 31 कोयला खदानों की पेशकश की जा रही है। ये खदानें कोयला, लिग्नाइट वाले राज्यों झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)