जरुरी जानकारी | भारत का कोयला उत्पादन मई में 33.88 फीसदी बढ़कर 71.3 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, आठ जून देश का कोयला उत्पादन मई, 2022 में 33.88 प्रतिशत बढ़कर 71.3 करोड़ टन (एमटी) पर पहुंच गया।

कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के इसी महीने में कोयला उत्पादन 53.25 करोड़ टन था।

मंत्रालय ने कहा कि शीर्ष 37 कोयला उत्पादक खानों में से 23 ने 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादन किया है, जबकि 10 खानों का प्रदर्शन 80 से 100 प्रतिशत के बीच रहा है।

वित्त वर्ष 2020-21 की इसी माह की तुलना में मई, 2022 में ताप विद्युत उत्पादन में 26.18 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

मंत्रालय ने कहा, "समग्र बिजली उत्पादन अप्रैल, 2021 की तुलना में मई, 2022 में 23.32 प्रतिशत अधिक रहा है। अप्रैल, 2022 में उत्पन्न बिजली की तुलना में भी यह 2.63 प्रतिशत अधिक रहा है।"

कोयला आधारित बिजली उत्पादन मई महीने में 3.82 प्रतिशत घटकर 98.6 अरब यूनिट रह गया, जो अप्रैल, 2022 में 102.5 अरब यूनिट रहा था।

मई, 2022 में कुल बिजली उत्पादन बढ़कर 140.05 अरब यूनिट पर पहुंच गया। यह आंकड़ा अप्रैल, 2022 में पनबिजली और पवन ऊर्जा के कारण 136.46 अरब यूनिट रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)