खेल की खबरें | वस्त्राकर की धमाकेदार पारी से भारत के नौ विकेट पर 118 रन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पूजा वस्त्राकर के आखिरी ओवरों में 27 गेंद में बनाये गये नाबाद 36 रन की मदद से भारतीय टीम शनिवार को यहां दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट पर 118 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही।
गोल्ड कोस्ट, नौ अक्टूबर पूजा वस्त्राकर के आखिरी ओवरों में 27 गेंद में बनाये गये नाबाद 36 रन की मदद से भारतीय टीम शनिवार को यहां दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट पर 118 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही।
भारतीय टेस्ट कप्तान मिताली राज आल राउंडर वस्त्राकर को प्यार से ‘छोटा हार्दिक’ कहती हैं। वस्त्राकर ने अंत में तीन चौके और दो छक्के जड़कर टीम के लिये यह स्कोर सुनिश्चित किया, वर्ना भारत को बल्लेबाजों के लिये सहायक पिच पर कम स्कोर बनाने के लिये शर्मसार होना पड़ता।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि यह स्कोर अब भी कम ही है लेकिन वस्त्राकर की बदौलत टीम कम से कम चुनौती देने के लिये स्कोर बनाने में कामयाब रही।
दिलचस्प बात है कि भारतीय टीम का स्कोर 17वें ओवर के बाद स्कोर नौ विकेट पर 81 रन था और अंतिम तीन ओवर में मेहमान टीम ने 37 रन बनाये जिसमें राजेश्वरी गायकवाड़ के साथ खेलते हुए वस्त्राकर ने ही सारे रन जुटाये जबकि दूसरे छोर की खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सकी।
पहले मैच में भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था जिसमें बारिश के कारण खेल रोके जाने तक उसने 15.2 ओवर में चार विकेट पर 131 रन बना लिये थे। लेकिन इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर (20 गेंद में 28 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विपक्षी टीम की गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकीं।
बल्कि यह काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा जिसमें स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी टाएला व्लेमिंक (18 रन देकर दो विकेट) की तेज रफ्तार वाली गेंदों पर आउट हो गयी।
फिर स्पिनर सोफी मोलिन्यु (चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट) और एशले गार्डनर (चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट) ने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा जिसमें तीन विकेट शामिल थे और 27 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना। इससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)