Independence Day 2021: दुनियाभर में भारतीयों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया, विश्व के तमाम नेताओं ने बधाई दी

रूस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृपया मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें. आर्थिक, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को सभी मानते हैं. वैश्विक मंच पर आपके देश की उच्च प्रतिष्ठा है, वह अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के मसलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.’’

स्वतंत्रता दिवस (Photo Credits Fiiles)

लंदन/बीजिंग:  दुनियाभर में रविवार को उत्साह से भरे भारतीयों ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न मनाया और इस मौके पर राष्ट्रगान (National Anthem) गाया. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) समेत कई नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. बाइडन ने भारत (India) के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की बात भी दोहरायी. Independence Day 2021: दिल्ली के जी.बी रोड इलाके में सेक्स वर्कर्स ने मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

चीन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, इजराइल, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल समेत दुनियाभर में भारतीय मिशन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र के जरिए लोगों की इच्छा का सम्मान करने की मूलभूत प्रतिबद्धता दुनिया को प्रेरित करती है और यही भारत एवं अमेरिका के विशेष संबंधों का आधार है. बाइडन ने भारत के लिए अपने संदेश में कहा, ‘‘महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के संदेश के मार्गदर्शन के जरिए भारत ने 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्रता के लिए अपनी लंबी यात्रा पूरी की.’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र के जरिए लोगों की इच्छा का सम्मान करने की मूलभूत प्रतिबद्धता आज दुनिया को प्रेरित करती है और यही भारत एवं अमेरिका के विशेष संबंधों का आधार है. पिछले दशकों में, 40 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकियों के जीवंत समुदाय समेत हमारे लोगों के बीच आपसी संबंधों ने हमारी साझेदारी बनाए रखी है और उसे मजबूत किया है.’’

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को रविवार को बधाई दी और द्विपक्षीय संबंधों, खासतौर पर ‘‘खुले एवं मुक्त’’ हिंद-प्रशांत में साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जतायी. अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो संदेश में मॉरिसन ने भारतीय समुदाय का ‘नमस्ते’ कह कर अभिवादन किया और कहा कि दोनों देशों के गौरवशाली लोकतंत्र हैं और दोनों देशों को जोड़ने वाले संबंध मजबूत, जीवंत और चिरस्थायी हैं.

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायोग ने इस अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का ऑनलाइन प्रसारण करने की भी व्यवस्था की थी. देश के कई प्रमुख स्थान तिरंगे के रंगों से जगमगाते नजर आए. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की उच्च प्रतिष्ठा है और वह अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के मसलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पुतिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजकर इस अवसर पर बधाई दी.

रूस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृपया मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें. आर्थिक, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को सभी मानते हैं. वैश्विक मंच पर आपके देश की उच्च प्रतिष्ठा है, वह अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के मसलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.’’

रूस में भारतीय राजदूत बी वेंक्टेश वर्मा ने दूतावास के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. वहीं, इजराइल में भारतीय समुदाय ने रविवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में उन्होंने ऐतिहासिक हाइफा युद्ध स्मारक को तीन रंगों की रोशनी से सजाया.

इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. उधर, चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास में तिरंगा फहराया. बीजिंग में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग दूतावास द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए.

ब्रिटेन में एक सद्भावना यात्रा के हिस्से के तौर पर पोर्ट्समाउथ बंदरगाह पर खड़ा भारतीय नौसेना का एक अग्रिम युद्धपोत रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का केंद्र रहा. आईएनएस ताबर भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच वार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास कोंकण के लिए बृहस्पतिवार को पोर्ट्समाउथ पहुंचा. पोत के कप्तान महेश मंगिपुडी की कमान में चालक दल के लगभग 300 सदस्यों के साथ विशेष ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया.

भारतीय उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार ने कहा कहा, ‘‘हम भारतीय नौसेना की अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत आईएनएस ताबर की सद्भावना यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे थे. रॉयल नेवी के एचएमएस वेस्टमिंस्टर के साथ इसके संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच तालमेल और सहयोग बढ़ाना है.’’

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भी प्रधानमंत्री मोदी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. वहीं, बांग्लादेश स्थित भारतीय मिशन ने कोविड-19 पांबदियों के मद्देनजर सादगी से स्वतंत्रता दिवस मनाया. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामना संदेश दिया.

नेपाल में भारतीय दूतावास ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. पाकिस्तान में इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में भारत के चार्ज द’अफेयर्स डॉक्टर सुरेश कुमार ने तिरंगा फहराया और इस अवसर पर राष्ट्रपति रातनाथ कोविंद का संदेश पढ़ा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\