हांगझोउ, 29 सितंबर भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में हांगकांग से हारने के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया ।
जोशना चिनप्पा, अनहत सिंह और तन्वी खन्ना की तिकड़ी को हांगकांग ने 1 . 2 से हराया । भारत ने 2018 में रजत पदक जीता था ।
जोशना अकेली भारतीय थी जिसने जीत दर्ज की । उसने दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी जे लोक हो को 7 . 11, 11 .7, 9 . 11, 11 . 6, 77 . 8 से हराया ।
तन्वी को पहले मैच में सिन युक चान ने 3 .0 से मात दी । वहीं अनहम को ली का यि ने 11 . 8, 11 . 7, 12 . 10 से हराया ।
जोशना ने कहा ,‘‘ मैने रणनीति या योजना के बारे में नहीं सोचा । बस वहां डटी रही । मैं जानती थी कि नतीजा कुछ भी हो , मुझे जुझारूपन नहीं छोड़ना है ।’’
अनहत ने कहा ,‘‘ मेरा मैच बहुत अहम था और हम जीत जाते तो फाइनल में पहुंच जाते । मैं बेहतर खेल सकती थी । सभी ने मेरी हौसलाअफजाई की ताकि मैं जीत सकूं ।’’
जोशना ने कहा ,‘‘ हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने आये थे । मुझे इतने बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने की खुशी है । भारत के लिये खेलना हमेशा खास होता है ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY